Bahraich News : मवेशियों पर हमला करने के बाद राहगीरों पर झपट रहा स्ट्रीट डॉग का झुंड, अब छात्रा समेत दो लोग के शरीर से निकाला मांस
Bahraich, Amrit Vichar : रूपईडीहा के लक्ष्मनपुर गांव में स्ट्रीट डॉग के झुंड से ग्रामीण काफी खौफजदा है। आए दिन कुत्तों का झुंड राहगीरों पर हमला कर रहा है। बुधवार को स्ट्रीट डॉग के झुंड ने छात्रा समेत दो लोगों पर हमला कर उनके शरीर से मांस निकाल लिया। शोर-शराबा बढ़ने पर ग्रामीणों ने लाठियां पटक कर कुत्तों को तितर-बितर किया। इसके छात्रा को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर गांव निवासी बाबूराम यादव ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का झुंड आक्रमण हो चुका है। यह झुंड मवेशियों पर हमला करने के बाद राहगीरों को नोंचकर घायल कर रहा है। बताया कि बुधवार को बेटी राधिका (7) घर के सामने खेल रही थी। इसी बीच एक कुत्ते ने बेटे पर अचानक से हमला कर उसके शरीर से मांस निकाल लिया। बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर घर से बाहर निकले। इसके बाद जमीन पर लाठी पटक कर कुत्ते को वहां से भगाया। बताया कि कुछ ही दूरी पर कुत्ते के झुंड ने एक और बच्चे पर हमला कर दिया। दोनों को सीएचसी रूपईडीहा में पहुंचाया गया। जहां से छात्रा को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अब तक दर्जन भर से भी ज्यादा लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन चुके है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह कुत्ते पागल हो चुके है।
यह भी पढ़ें- सगे भाईयों को उम्रकैद : 30 किलो गेंहू की चोरी के दौरान व्यापारी के सीने में दागी थी गोलियां
