अपराधियों के पैरों की जंजीर बनेगी नाकाबंदी योजना : अपराध करके जिला पार करना अब न होगा आसान ऐसे बरती जाएगी सर्तकता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : अपराध करके फुर्र हो जाना अब इतना आसान नही हाेगा। डीजीपी के निर्देश पर बाराबंकी में नाकाबंदी योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। मकसद यह है कि कोई बड़ा अपराध करके अपराधी जिला छोड़कर भागने न पाए। इसके लिए जिले की सीमाओं पर चिन्हित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही पुलिस टीम को मुस्तैद कर दिया गया है।

बताते चलें कि बाराबंकी अपराध के मद्देनजर काफी संवेदनशील माना जाता है। बात चाहे स्थानीय अपराधियों की हो या फिर सीमावर्ती जिलों के शातिरों की। बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना काफी आसान साबित हुआ है। अब तलक तो सीतापुर, लखनऊ, सुल्तानपुर जैसे जिलों के अपराधियों के लिए बाराबंकी सबसे मुफीद जगह थी। अब बिहार से आए अपराधी भी नित नए कारनामों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसे हालातों में कानून व्यवस्था के लिए नई चुनौती खड़ी हो जाती है। इससे निपटने के लिए डीजीपी ने नाकाबंदी योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी को उसी जिले में कैद हो जाने के लिए मजबूर किया जाएगा।

निर्देश के बाद बाराबंकी में नाकाबंदी योजना के तहत जिले की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही वह पॉइंट चिन्हित किये गए हैं, जहां पर पुलिस बल को मुस्तैद कर किसी बड़े अपराधी को रोका जा सकता है। ताकि वह सीमा न पार कर सके। जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने नाकाबंदी योजना को सख्ती से लागू कर दिया है।

अपराधी बाराबंकी से फरार होने में कामयाब न होने पाएं, इसके लिए प्रमुख इंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को चिन्हित कर वहां चौकसी बढ़ाई गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर भी रखी जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ और अपराध पर नियंत्रण के लिए यह योजना बेहद कारगर साबित होगी। इस योजना से जिले में अपराध दर को कम करने और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आने की उम्मीद है। नाकाबंदी और सीसीटीवी निगरानी के कारण अपराधी अब बाराबंकी को एक सेफ ज़ोन नहीं मान पाएंगे। इसके अलावा, यदि कोई अपराधी सीमा पार करने की कोशिश करेगा तो उसकी पहचान आसानी से हो सकेगी और उसे तुरंत रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : मवेशियों पर हमला करने के बाद राहगीरों पर झपट रहा स्ट्रीट डॉग का झुंड, अब छात्रा समेत दो लोग के शरीर से निकाला मांस

संबंधित समाचार