महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, मची अफरातफरी, 4 टेंट जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
महाकुंभ नगर। प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई। जानकारी के मुताबिक यह रिजर्व पुलिस लाइन में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। नागवासुकी थानान्तर्गत इस शिविर में आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।
आग के चलते 4 टेंट और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि समय रहते राहत और बचाव कार्य की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
