केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का करेंगे हवाई निरीक्षण, शहर में दो घंटे तक रहेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय किदवई नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
कानपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को शहर में रहेंगे। वह, ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक वह सुबह 9 बजे कानपुर एयरपोर्ट पर स्पेशल फ्लाइट से आएंगे।
इसके बाद सड़क मार्ग से 17 किलोमीटर का सफर तय कर ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय किदवई नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां वह करीब दो घंटे रहेंगे। इसके बाद कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण भी करेंगे। कानपुर एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर के जरिये वह हवाई निरीक्षण करने के लिये उड़ान भरेंगे। नितिन गडकरी 63 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद लखनऊ निकल जाएंगे।
