Kanpur: एसएनके पान मसाला के ठिकानों पर छापेमारी जारी, करोड़ों की नकदी और जेवर मिलने के संकेत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आयकर विभाग की एसएनके पान मसाला के ठिकानों पर 38 घंटे की रेड में 10 करोड़ रुपये नकदी और 15 करोड़ कीमत के सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। सूत्रों के अनुसार कारोबारी इस रकम और ज्वेलरी का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। छापामार टीम को 50 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, इनके बारे में भी कारोबारी संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए हैं। रेड अभी जारी है, माना जा रहा है कि अभी और बेनामी संपत्ति व नकदी मिल सकती है। 

दिल्ली व यूपी आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शहर में पान मसाला कारोबारी के यहां बड़ी रेड डाली थी। कानपुर, कन्नौज, बरेली, झांसी, दिल्ली, मुंबई समेत 55 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। टीमों ने एसएनके पान मसाला कारोबारी ब्रदर्स नवीन कुरैले व प्रवीण कुरैले के स्वरूप नगर और किदवई नगर आवास समेत शहर में एक दर्जन से अधिक जगह पर रेड की है।

पनकी स्थित तीन फैक्ट्रियों के साथ पान मसाला की एजेंसी लेने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां भी छापामारी हुई है। गुरुवार को टीम ने अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की। अभिलेखों की जांच में आय और खर्च को जांचा। बिल चेक किए।

सूत्रों की माने तो अब तक 10 करोड़ से कैश और 15 करोड़ से अधिक कीमत के आभूषण और 50 से ज्यादा संपत्तियों के कागजात मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है। आयकर अधिकारियों को अवैध संपत्ति को लेकर कई टिप्स मिले हैं। इस कारण उन्होंने पड़ताल और बढ़ा दी है। हालांकि अधिकारी छापे को लेकर अभी कोई जानकारी दे नही रहे हैं।

संबंधित समाचार