Kannauj में पंडित चंद्रवली एंड संस के यहां तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, एसएनके की बोगस कंपनियों से तार जुड़े होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। शहर में पं. चंद्रबली एंड संस व आशा ग्रुप के कार्यालयों व घर में आयकर के छापे की कार्रवाई जारी है। 58 घंटे बीतने के बाद तीसरे दिन आयकर विभाग की करीब 26 टीमें उनके विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगातार पड़ताल में जुटी रहीं। टीम के एक सदस्य ने नाम न छापने की बात कहते हुए बताया कि पूरा मामला एसएनके पान मसाला बनाने वाले समूह से जुड़ा हुआ है। कन्नौज से यह फर्म एसएनके पान मसाला को अपना इत्र कंपाउंड सप्लाई करती है। 

एसएनके ब्रांड का पान मसाला बनाने वाले समूह के प्रतिष्ठानों पर आयकर की जांच में काली कमाई को बोगस फर्मों व लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के जरिये एक नंबर में बनाने का पता चला है। साथ ही यह भी पता चला कि समूह से कर चोरी के दस्तावेज मिलने के साथ ही नोएडा, दिल्ली और कानपुर में प्लाट, फैक्ट्री आदि या तो खरीदे जा रहे हैं या बनवाये जा रहे हैं। इसका खुलासा होते ही पान मसाला समूह को इत्र कंपाउंड सप्लाई करने वाली पं चंद्रबली एंड संस फर्म में चल रही आयकर की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया। गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक से नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवायी गयी थी।

शुक्रवार की सुबह से ही अचानक अफसरों की आवाजाही बढ़ गयी। कभी अफसर मकान व फर्म के अंदर जाते तो कभी उनकी गाड़ी किसी अन्य प्रतिष्ठान की ओर रुख कर देती। अफसरों की बढ़ी हलचल देख लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी चलने लगीं। अफसर फर्म से जुड़े तीन लोगों को अलग-अलग समय पर अलग-अलग गाड़ियों से लेकर रवाना हुईं। चर्चा रही कि आयकर विभाग की एक टीम इत्र व्यापारी को महामाया नगर जिला स्थित उनके गुलाब कारखाने के लिये रवाना हुई। इसी तरह दो अन्य लोगों को कहां ले जाया गया। इसको लेकर भी लोग कयास लगाते रहे कि आयकर की टीम उन्हें कोल्ड स्टोरेज लेकर गई है। हालांकि इस बारे में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: UP Board परीक्षा के प्रश्न पत्र आए: स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे गए, कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी

 

संबंधित समाचार