Kanpur: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और साथियों को BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद...
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में ओवरटेक करने के विवाद में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके दो दोस्तों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की। आरोप है, कि वह लोग जान बचाने के लिए थाने घुसे तो आरोपियों ने थाने में घुसकर मारपीट की। तीनों एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दहशत में पीड़ित न तो तहरीर दे रहे हैं, न ही मेडिकल के लिए तैयार हुए। लेकिन पुलिस ने एक पीड़ित का मेडिकल कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
आदर्श विहार निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल यादव के अनुसार वह गुरुवार देर रात अपने साथी आलोक ध्रुवनारायण सिंह और पवन सिंह राठौर के साथ एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए थे। देर रात कार से तीनों कैंट होते हुए घर लौट रहे थे। तभी तीन कारों से सवार चकेरी में रहने वाले वाले भाजपा कार्यकर्ता और उनके दो दर्जन साथियों ने ओवरटेक के विवाद में घेरकर रोक लिया। इस पर एमईएस में कार्यरत पवन सिंह ने अपनी यूनिट के साथियों को बुलाने की बात कही तो आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद जब राहुल और उनके साथी लाल बंगला केडीए चौराहे पर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ उन्हें घेर लिया।
आरोप है, कि इसके बाद आरोपियों ने डंडा, सरिया, बेसबाल से तीनों को पीटकर मरणासन्न कर दिया और कार तोड़ डाली। इस दौरान मारपीट में राहुल का दांत टूट गया और चेन भी लूट ली गई। किसी तरह तीनों जान बचाकर चकेरी थाने पहुंचे तो आरोपियों ने थाने के अंदर घुसकर उन्हें पीटा और धमकाते हुए भाग निकले। राहुल का आरोप है, कि आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार सुबह राहुल का मेडिकल कराया जबकि आरोपियों की धमकी से डरे आलोक और पवन ने तहरीर देना तो दूर अपना मेडिकल तक नहीं कराया। इस संबंध में एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित अगर तहरीर देंगे तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थाने के साथ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक कराए जा रहे हैं।
