Lucknow News : पड़ोसी ने युवती से की छेड़छाड़, कैमरे लगाकर रखी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : सआदतगंज कोतवाली में युवती ने पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी करीब छह माह से युवती को परेशान कर रहा है। विरोध करने पर धमकाता है। आरोप है आरोपी ने अपने घर के चारों तरफ कैमरे लगा रखे हैं। जिससे वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता है। इंस्पेक्टर सआदतगंज बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

 वजीरबाग निवासी युवती ने बताया कि मोहल्ले में अनुराग गुप्ता रहता है। आरोपी आते-जाते पीड़िता पर अश्लील फब्तियां कसते हुए गंदे इशारे करता है। पीड़िता ने नजरअंदाज किया तो आरोपी ने छेड़छाड़ शुरु कर दी। बदनामी के चलते पीड़िता चुप रही। आरोप है कि 24 जनवरी को युवती प्लॉट की तरफ जा रही थी। अनुराग उसके पीछे लग गया। प्लॉट में पहुंचने पर आरोपी अश्लील हरकत करते हुए खींचने लगा। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलाैज कर धमकाते हुए भाग निकला। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके घर की तरफ कैमरा भी लगा रखा है। जिसकी मदद से अनुराग युवती को आता-जाता देखता है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : फ्लैट दिलाने का झांसा देकर विधि छात्रा से ठगे 47.20 लाख

संबंधित समाचार