मुरादाबाद : आईआईटी रुड़की के सर्वे के बाद होगा विकनपुर पुल का निर्माण, निदेशालय लोक निर्माण विभाग को खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजा
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे ब्लॉक के गांव विकनपुर सहायक नदी के पुल का निर्माण कार्य हाईड्रोलोजिकल सर्वे के बाद शुरू होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने आईआईटी रुड़की को ठेका दिया है। लोक निर्माण विभाग ने निदेशालय को सर्वे पर आने वाले खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। निदेशालय से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सर्वे शुरू होगा। उधर पुल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की परेशानी लंबे समय के लिए बढ़ गई है।
रामगंगा सहायक नदी के विकनपुर पुल के निर्माण कार्य अब लंबे समय के लिए टल गया है। उधर पुल के दोनों ओर बसे गांवों में रहने वाले लोगों को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों द्वारा बनाया अस्थायी लकड़ी का पुल भी जवाब देने लगा है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड वन के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने बताया कि पहले नदी के बहाव से केवल पुल की एप्रोच बहती थी, लेकिन नदी में आई बाढ़ ने नदी के बहाव का रास्ता पहले के सापेक्ष काफी बदल दिया है। जिसको लेकर आगे संभावित बाढ़ को देखते हुए पुल का निर्माण कराया जाएगा।
विभाग की ओर से पहले आईआईटी रुड़की की टीम से सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईड्रोलोजिकल सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे में पानी के स्तर, वेग, और बाढ़ की तीव्रता का पता लगाया जाता है। इसका इस्तेमाल किसी इलाके में जल निकासी प्रणाली तैयार करने में किया जाता है। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को सर्वे पर आने वाले खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूरी के बाद सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके पुल निर्माण की प्लानिंग की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कारावास की सजा, कोर्ट ने दोषी पर 17 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया
