केडीए बोर्ड बैठक: न्यू कानपुर सिटी में कैनाट प्लेस की तर्ज पर बनेगी सेन्ट्रल रोर्टी, अप्रैल में काम होगा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

18 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गये, चकेरी के उचटी गांव में प्रस्तावित आवासीय योजना को भी हरी झंडी

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की बहुप्रतिष्ठित योजना न्यू कानपुर सिटी के प्रारंभिक ले-आउट को 142वीं बोर्ड की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। शुक्रवार को केडीए में हुई बोर्ड बैठक में रखे गये ले-आउट के प्रस्ताव को अधिकारियों ने सहमति दे दी। अब नये वित्तीय वर्ष अप्रैल से योजना में विकास कार्य शुरू होंगे।

इसके साथ ही चकेरी के उचटी गांव में प्रस्तावित आवासीय योजना को भी बैठक में हरी झंडी दे दी गई। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लैंड पुलिंग के जरिये विकसित की जायेगी। अधिकारियों के अनुसार यह पूरी तरह से टाउनशिप होगी। दोनों ही योजनाओं को हरी झंडी मिलने के बाद शहर में आवास का सपना देख रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 
 
केडीए की बोर्ड बैठक दोपहर 3 बजे मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें एक-एक कर 18 प्रस्तावों को बोर्ड के सदस्यों के सामने रखा गया। वर्षों से अटकी न्यू कानपुर सिटी योजना का प्रारंभिक ले-आउट के प्रस्ताव को भी सदस्यों के सामने रखा गया, साथ ही प्रजेंटेशन किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। 

केडीए उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि योजना 5 गांव में 153.31 हेक्टेयर भूमि पर विकसित होगी। जिसमें 89.89.86 हेक्टेयर भूमि निजी काश्तकारों की है। जिसमें से 220 काश्तकारों से 38.61 हेक्टेयर जमीन चार गुना दाम देकर खरीदी गई है। जबकि 2.27 हेक्टेयर भूमि बैनामा कराने की स्थिति में है। 55.07 हेक्टेयर भूमि प्राधिकरण स्वामित्व के साथ ही शेष भूमि ग्राम समाज की है। उन्होंने बताया कि इस तरह 102.06 हेक्टेयर भूमि प्राधिकरण के नाम दर्ज हो गई है। 

शेष अधिनियम धारा-4 के तहत अर्जित करने की तैयारी है। इसके लिये शासन एवं शहरी नियोजन अनुभाग को पत्र भेजा गया है। केडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि ले-आउट को मंजूरी मिलने के साथ ही अब हम योजना पर विकास कार्य करने की शुरुआत करेंगे। नए वित्तीय वर्ष अप्रैल से हम अपनी जमीन पर विकास कार्य शुरू कर देंगे। 

कैनाट प्लेस दिल्ली की तर्ज पर सेन्ट्रल रोर्टी

ले-आउट के अनुसार व्यवसायिक भू-उपयोग के लिये 55.0 हेक्टेयर भूमि रखी गई है। जिसमें होटल, हास्पिटल, शापिंग माल, राष्ट्रीय स्तर के कन्वेशन सेन्टर, मल्टीलेवल पार्किंग व ग्रुप हाउसिंग का प्रस्ताव किया गया है। इसके अतिरिक्त मैनावती मार्ग से योजना के बीच में जाने के लिये 45 मीटर रोड के साथ-साथ कैनाट प्लेस दिल्ली की दर्ज पर सेन्ट्रल रोर्टी का प्लान किया गया है। जिसका भू-उपयोग व्यवसायिक और आवासीय दोनों होगा। 

आवासीय भू-उपयोग में लगभग 1400 विभिन्न श्रेणी के भूखण्ड बनेंगे। जो 90 से 450 वर्गमीटर के होंगे। योजना में जनसंख्या को देखते हुये भवन निर्माण एवं हाईस्कूल, नर्सिंग होम, इण्टरकालेज, विद्युत उपकेन्द्र, एसटीपी का भी निर्माण होगा। परियोजना में आवासीय भू-उपयोग पर 15 प्रतिशत ग्रीन एरिया, पार्क के रूप में और व्यवसायिक भू-उपयोग में 10 प्रतिशत ग्रीन एरिया, पार्क के रूप में होगा। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में 100 रुपये को लेकर युवक की हत्या: लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, चार माह से जिंदगी और मौत से जूझता रहा

संबंधित समाचार