बिजनौर : ट्रेन के आगे कूद कर युवती ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। बिजनौर में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें युवती ने चार लोगों पर आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के झालरा गांव का है।

ttt

युवती ने सुसाइड नोट में एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने सुसाइड नोट में लिखा, सामुन ने मुझे मिलने बुलाया था। मैं उससे मिलने के लिए गई, जहां पर उसने चोरी छिपे मेरी वीडियो बना लिया। मुझे पता नहीं चला। उसके बाद वो मुझे बार-बार ब्लैकमेल करने लगा। इसलिए मैं मर रही हूं। इसमें मुनजा, नेगे, हसन और कुंटो का हाथ है। मेरे घर वालों को कुछ नहीं पता।

गांव झलरा के पास एक युवती ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। यह हादसा सुबह नौ बजे हुआ। बताया गया कि गजरौला से मालगाड़ी बिजनौर की ओर आ रही थी। मालगाड़ी बिजनौर स्टेशन पर छोड़ने के बाद इंजन वापस लौट गया। इंजन लौटने तक युवती का शव ट्रैक पर ही पड़ा हुआ था। इसी बीच गांव वालों को पता लगा तो वे मौके की ओर दौड़ पड़े। मृतका की शिनाख्त रुकसार (19) पुत्री वरीश निवासी झलरा के रूप में हुई। घटनास्थल से मृतका का घर कुछ ही दूर ही है। 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दिव्यांग युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार