मुरादाबाद : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दिव्यांग युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिव्यांग युवक को दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये लिए गए। बाद में दुबई भेजकर उससे गलत काम करने को कहा गया, मना करने पर मारपीट की गई। पीड़ित परिवार से संपर्क कर अपने पैसों से टिकट कराकर भारत वापस लौटकर आया और एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने इनकार कर दिया। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव रोंडा में रहने वाले दिव्यांग युवक शकील अहमद ने कोर्ट में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह बेरोजगार है। इस दौरान उसकी मुलाकात संभल के सरायतरीन निवासी वाजिद से हुई। शकील ने बताया कि वाजिद ने उससे कहा कि मेरा एक पहचान का युवक तुम्हारी नौकरी दुबई में लगवा देगा। जहां तुम्हें घर की रखवाली करनी होगी। उसके बदले में अच्छा वेतन मिलेगा और रहना-खाना भी मिलेगा। जिसके बाद वाजिद ने पीड़ित की मुलाकात संभल के मोहल्ला नवादा सरायतरीन निवासी अशरफ से कराई। अशरफ ने पीड़ित से कहा कि दुबई में नौकरी के लिए दो लाख रुपये देने होंगे।
जिसके तहत पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में सात बार में अशरफ को दो लाख रुपये की रकम दे दी। जिसके बाद अशरफ ने पीड़ित को दुबई भेज दिया, जहां उसे एक कमरे में रखा गया। जिसके बाद उसे खाने-पीने को नहीं दिया गया और उससे गलत काम करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित ने अपने परिवार से संपर्क कर टिकट कराया और किसी तरह अपने घर आया। जहां आकर उसे पता चला कि उसे टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया था।
बाद में पीड़ित ने अशरफ से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने इनकार दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस को रिपोर्ट के आदेश दिए। मूंढापांडे थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अशरफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
