लखीमपुर-खीरी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, देखकर परिवार के उड़ गए होश

लखीमपुर खीरी/अमीर नगर, अमृत विचार: पुलिस चौकी अमीरनगर क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर में एक युवक ने गांव के ही निकट बाग में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
ग्राम पंचायत मूड़ाखालसा के मजरा मोहद्दीपुर के ग्रामीण शनिवार की सुबह खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर राजाराम की बाग में लगे एक आम के पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी। इससे उनमें हड़कंप मच गया। लोग जब नजदीक पहुंचे तो देखा शव गांव के ही चंद्रपाल सिंह यादव (32) का था। उसके गले में गमछे का फंदा कसा हुआ था। शव लटके होने की सूचना पर मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वाले और पुलिस आत्महत्या करने की बात कह रही है, लेकिन आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम देवी और एक बेटी प्रियंका (10) साल को छोड़ गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के दंपति समेत 3 की मौत