Kanpur: मकड़ीखेड़ा का जलभराव होगा दूर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मकड़ी खेड़ा वार्ड में जल निकासी व जल भराव की समस्या के दृष्टिगत यहां स्थित नाले का मुआयना किया। मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने नगर आयुक्त को बताया कि यह क्षेत्र भूतल से नीचा होने के कारण ढलान में स्थित है। जिस कारण अन्य क्षेत्रों का जल निकासी का पानी एकत्रित होता है। इसके निदान के लिए नगर निगम नेन अर्बन फ्लड प्लान तैयार किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य यहां की जलभराव व जल निकासी व्यवस्था को सुधारना है। 

नगर आयुक्त ने मौके पर परमिया नाले पर स्थित एसपीएस में स्थापित वियर वॉल की स्थिति का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने परियोजना प्रबंधक जल निगम ग्रामीण व सीएनडीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि इसे दोबारा डिजाइन करने की आवश्यकता हो तो इस कार्य को भी इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित कर लिया जाए। इसके बाद नगर आयुक्त ने कल्याणपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सीएम ग्रिड सड़क का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने धीमे कार्य पर नाराजगी जताई और जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्र में रहेंगे एक प्रश्नपत्र के दो सेट, प्रधानाचार्य कक्ष में नहीं होगा स्ट्रांग रूम

 

संबंधित समाचार