कासगंज: दबंगों की मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत
कासगंज, अमृत विचार। 13 दिसंबर को गांव के ही चार नामजदों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को मारपीट कर अधमरा कर दिया था। इस मामले में व्यक्ति का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। व्यक्ति की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। परिजन शव को गांव में ले आए। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और आग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अजब सिंह पुत्र नत्थूसिंह की 13 दिसंबर को गांव के ही लोकेश पुत्र होली लाल, जितेंद्र सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह, जितेंद्र पुत्र दुर्गपाल, सुभाष पुत्र भूपाल सिंह ने लाठी डंडो से मारपीट कर दी। जिससे अजब सिंह बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर गए। जहां उनका उपचार चल रहा था। वहीं 16 दिसंबर को परिजनों की तहरीर पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को अजब सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृत्यु की सूचना पर पहुंची ढोलना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि चार नामजदों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में हत्या में तब्दील कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: सीबीएसई के आठ परीक्षार्थियों ने छोड़ी दसवीं अंग्रेजी की परीक्षा
