कासगंज: सीबीएसई के आठ परीक्षार्थियों ने छोड़ी दसवीं अंग्रेजी की परीक्षा
सीबीएसई के पंजीकृत 1177 में से 1169 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षाएं
कासगंज, अमृत विचार। सीबीएसई की परीक्षाएं तीन परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को शुरू हो गईं। पहले दिन दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा प्रश्न-पत्र को सरल पाकर परीक्षार्थियों ने खुशी जताई। तीनों परीक्षा केंद्रो पर आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीबीएसई के पंजीकृत 1177 में से 1169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जेपी पब्लिक एकेडमी परीक्षा केंद्र पर दसवीं के 365 में से 363 परीक्षार्थी शामिल हुए दो अनुपस्थित रहे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल परीक्षा केंद्र पर दसवीं के 436 में से 433 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एनआर पब्लिक स्कूल प्रहलादपुर पर दसवीं कक्षा के 376 में से 373 ने ही परीक्षा दी, वहीं तीन परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों ने खुशी का इजहार किया। छात्र अरुण चौहान, शुभ गुप्ता, रुद्राक्ष गुप्ता, विशाल, आदित्य, शैलेश और स्नेहा ने बताया कि अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र सरल रहा है। प्रश्न-पत्र में केस स्टडी, बहुविकल्पीय प्रश्न, पत्र लेखन, प्रार्थना पत्र आदि के प्रश्न अधिक सरल आए। परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राएं अपने साथियों के साथ खुशियां मनाई और परीक्षाओं की सफलता के लिए कामना की।
परीक्षा देकर निकलीं विद्यांशी ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्न से पहले लग रहा था की बोर्ड की परीक्षा है, पता नहीं कैसा प्रश्न पत्र आएगा। लेकिन प्रश्न पत्र आने के बाद राहत मिली, प्रश्न पत्र सरल आने से अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद है। परीक्षार्थी छाया ने बताया कि अंग्रेजी का प्रश्न पत्र सरल रहा है। बहुविकल्पीय, केस स्टडी, पत्र लेखन व अन्य सेक्शन भी सरल रहे हैं। इससे प्रश्न पत्र हल करना आसान रहा है। इसी तरह के अन्य प्रश्न पत्र आते हैं तो अच्छे अंक लाना आसान होगा।
ये भी पढ़ें - कासगंज: खाने को लेकर शादी में बवाल, दुल्हन के चाचा ने बारात में आए युवक के सिर में गोली मारी
