बाराबंकी: विकसित भारत 2047 का रोडमैप है केंद्रीय बजट- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
बाराबंकी, अमृत विचार। केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय को आयकर से मुक्त कर दिया है। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है, जो करोड़ों किसान परिवारों को उन्नत कृषि की ओर ले जाएगा। बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्यों को 50 वर्षों की ब्याज मुक्त ऋण सहायता के रूप में 1.5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। साथ ही, निवेश और टर्नओवर की सीमाओं को क्रमशः 2.5 गुना और 2 गुना बढ़ाया गया है। किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए दालों, सब्जियों और फलों के उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखला और प्रसंस्करण हेतु 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला है और भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, विजय आनंद बाजपेई, हरगोविंद सिंह और संदीप गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

महाकुंभ का विरोध क्यों?
उन्होंने कहा कि राजनीति में भाजपा, मोदी और योगी से विरोध तो हो सकता है। लेकिन महाकुंभ का विरोध क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि आज 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। सनातन धर्म को खंड-खंड करने वाले लोग भी वहां किसी की जाति नहीं पूछ रहे और साथ नहा रहे हैं। महाकुंभ में जात-पात के बंधन टूटे हैं। उन्होंने विपक्ष की तुलना गिद्ध से करते हुए कहा कि उनका काम कुंभ में सिर्फ कमियां ढूंढने में है जबकि करोड़ों सनातनी महाकुंभ को गरुण की नजर से देखकर आनंदित और उल्लासित हैं।
महाकुंभ को गाली देने वालों का नरक में इंतजार
राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में नहाने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है, इस पर राजनीतिक विरोधियों ने टिप्पणी की। विरोधी कह रहे हैं कि स्वर्ग हाउसफुल हो गया। इस पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अभी नरक में काफी जगह खाली पड़ी है। वहां पर महाकुंभ को गाली देने वालों का इंतजार हो रहा है।
योगी...बुलडोजर के साथ अर्थप्रबंधन बाबा भी
उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ से ढाई से तीन लाख करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा। ऐसे में सीएम योगी अब बुलडोजर बाबा के साथ अर्थप्रबंधन बाबा भी हैं। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे भारत का श्रेष्ठ प्रदेश बनेगा, क्योंकि यहां के धार्मिक पर्यटनों का विकास हुआ है।
कुंभ नहाने से बढ़ेगा राहुल का वंश
डॉ. दिनेश शर्मा ने एक पत्रकार के राहुल गांधी के कुंभ नहाने से संबंधित पूछे गए सवाल पर कहा कि यह तो बहुत अच्छी बात है। राहुल गांधी महाकुंभ नहा आएं, शायद इससे उनका वंश आगे बढ़ जाए। महाकुंभ नहाने से राहुल गांधी की शायद गृहस्थी बस जाए और कांग्रेस को नया वारिस भी मिल जाए।
शोध का विषय बना महाकुंभ प्रबंधन
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई है। महाकुंभ से उत्तर प्रदेश को तीन लाख करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई है। करोड़ों श्रद्धालुओं को सुगमता से अमृत स्नान करवाना योगी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। कई विदेशी एजेंसियां कुंभ के प्रबंधन पर शोध करने में जुटी हैं।
ये भी पढ़ें- पोते को उम्रकैद : देरी से घर पहुंचे पौत्र ने बेहरमी से की थी दादी की हत्या, कोर्ट ने लगाया 20 हजार रुपये का जुर्माना
