'बिना कमीशन एमडीएम का भुगतान नहीं होगा, नहीं होगा': चित्रकूट में प्रधान प्रतिनिधि चरदहा ने मांगी कमीशन, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

चित्रकूट, अमृत विचार। सोशल मीडिया में इस समय मानिकपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चरदहा के प्रधान प्रतिनिधि का एक वीडियो वायरल है। चर्चा का विषय बने इस वीडियो में एमडीएम के नाम पर कमीशन मांगने की बात कही जा रही है। हालांकि ‘अमृत विचार डॉट कॉम’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक से एमडीएम संचालन के लिए चेक के भुगतान के लिए हस्ताक्षर करने के पूर्व दस प्रतिशत कमीशन मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधान प्रतिनिधि अपने घर में बैठकर एमडीएम के चेक में हस्ताक्षर करवाने आए प्रधानाध्यापक से खुलेआम कह रहे हैं कि जब तक  कमीशन नहीं दोगे तब तक चेक में हस्ताक्षर नहीं करूंगा, नहीं करूंगा, नहीं करूंगा। यदि कमीशन देना हो तभी बात करो नहीं तो बात करने की जरूरत नहीं है। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि यह प्राथमिक विद्यालय चरदहा का मामला है। प्रधानाध्यापक रणमत सिंह ने बताया है कि प्रधान प्रतिनिधि विगत कई माह से परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर शासन की योजना में बाधा डालने, खुलेआम सरकारी काम में कमीशन मांगने और सरकार की छवि खराब करने पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बताया कि अन्य ग्राम पंचायतों में भी अध्यापकों को एमडीएम के चेक पर हस्ताक्षर के नाम पर कई दिनों तक परेशान करने के मामले आते रहे हैं। 

ऐसे में एमड़ीएम संचालन अध्यापक के लिए मुश्किल का काम बनता जा रहा है। उधर मिथलेश कुमार बीईओ मानिकपुर ने कहा कि उक्त मामला संज्ञान में आया है यदि ऐसा है तो बड़ी गलत बात है। गांव के ही बच्चों के लिए एमडीएम संचालन हो रहा है और उस पर ग्राम प्रधान तो इस योजना के मुख्य आधार हैं जब वही इसके क्रियान्वयन में बाधा डालेंगे तो ऐसे में ऐसी महत्वपूर्ण योजना भला कैसे गतिमान रह पाएगी। उक्त प्रकरण पर पवन सिंह बीडीओ मानिकपुर ने कहा कि बीईओ से बात करें। यह शिक्षक का मामला है। उधर, आरोपी प्रधान प्रतिनिधि से बात नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें- Unnao: दोस्त की शादी में नाचते समय युवक को पड़ा हार्टअटैक, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार