Unnao: दोस्त की शादी में नाचते समय युवक को पड़ा हार्टअटैक, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। नई दिल्ली से दोस्त की बारात में शामिल होने आया युवक डीजे पर डांस करते-करते अचानक फ्लोर पर गिरकर अचेत हो गया। वहां मौजूद अन्य साथी उसे अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हार्टअटैक से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है। 

बता दें कि नई दिल्ली के मधु विहार थानाक्षेत्र के कथेरिया द्वारका सेक्टर-3 एएल निवासी अनुज कुमार (25) पुत्र अरविंद अपने तीन साथियों के साथ सुबह दिल्ली से हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर निवासी साथ काम करने वाले दोस्त अंकित पुत्र घनश्याम की बारात में शामिल होने आया था। शुक्रवार देरशाम अंकित की बरात न्योतनी कस्बा के गुरुप्रसाद के घर पहुंची। 

अगवानी के बाद अनुज अन्य दोस्तों के साथ डीजे पर नागिन डांस कर था। तभी अचानक अनुज डीजे के फ्लोर पर गिरकर छटपटाने लगा। कुछ देर तो लोग कुछ समझ नहीं पाए। लेकिन उसके अचेत होने पर साथियों में हड़कंप मच गया। साथियों ने अंकित के रिश्तेदारों की मदद से आनन फानन उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अनुज एमए का छात्र था। 

वह दो भाइयों में छोटा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़े भाई आलोक व अन्य परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें उसकी हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई। एसएचओ संदीप शुक्ला ने बताया कि डीजे पर डांस करने के दौरान ह्रदयगति रुकने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Etawah में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा: पांच चोर गिरफ्तार, एक करोड़ की मूर्तियां व तमंचा-कारतूस बरामद, आरोपी भेजे गए जेल

 

संबंधित समाचार