Etawah में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा: पांच चोर गिरफ्तार, एक करोड़ की मूर्तियां व तमंचा-कारतूस बरामद, आरोपी भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अस्तल स्थित ठाकुर नर सिंह जी महाराज मंदिर से भगवान की प्राचीन मूर्तियां की चोरी हो गई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धूमन पुरा के पास से पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के पास चोरी की गई मूर्तियां सामान व तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।  

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 11 फरवरी की रात को चोरों ने ठाकुर नर सिंह मंदिर अस्तल से चोरों ने मूर्तियां चोरी कर ली थी। महंत जगदीश नारायण आचार्य निवासी ठाकुर नरसिंह जी महाराज अस्तल मंदिर मोहल्ला लालपुरा ने इस सम्बंध में कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद से पलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। कोतवाली पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मंदिर मे चोरी करने वाले धूमनपुरा गांव जाने वाले मार्ग से पहले बनी पुलिया के पास कहीं जाने की फिराक में हैं। 

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये पुलिस टीम ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 1 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस, 2 मूर्ती लड्डू गोपाल, 1 राधिका जी की मूर्ती, 1 चक्र, 1 शंख त्रिशूल शंखचक्र, 1 जोड़ी पीली चुनरी, 1 चाँदी का हार, 1 माला धागे का जिसमें सफेद धातु का छोटा- छोटा नौ लोकेट लगा, 1 नाक की नथुनी सोने की तथा 1 कान के कुण्डल सोने बरामद किये गये। 

पकड़े गए चोरों ने अपने नाम आशू उर्फ आशीष पुत्र धर्मेन्द्र जाटव, गौतम पुत्र बारे लाल ,गौरव उर्फ गोलू पुत्र मुकुट सिंह जाटव  अमन पुत्र धीरेन्द्र निवासीगण बरहीपुरा थाना कोतवाली व  कृष्णा उर्फ लालू उर्फ मठा का आलू पुत्र राम किशोर वर्मा निवासी पंसारी टौला बताए। पुलिस ने पकड़े गए सभी चोरों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj में पीतांबरा महायज्ञ: शुरू हुआ यज्ञशाला का निर्माण कार्य, बोर्डिंग मैदान में जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

 

संबंधित समाचार