अमरोहा: लव जिहाद...हिंदू युवक का धर्मपरिर्वतन करा दूसरे समुदाय की युवती ने रचाई शादी
हसनपुर, अमृत विचार। कपड़ा व्यापारी ने इकलौते पुत्र को लव जिहाद में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर महिला पर शादी करने का आरोप लगाया है। बेटे के धर्म परिवर्तन करने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मोहल्ला महल निवासी दीपक कुमार की बाजार में कपड़े की दुकान है। दीपक कुमार का इकलौता पुत्र कार्तिकेय अग्रवाल इंजीनियर है।वह गुरुग्राम में किसी कंपनी में नौकरी करता था। कार्तिकेय का मित्र विजय अग्रवाल भी दिल्ली में उसके साथ रहता था। कपड़ा व्यापारी का कहना है कि दो-तीन वर्ष पूर्व विजय अग्रवाल ने उनके पुत्र की दोस्ती कोलकाता की रहने वाली दूसरे संप्रदाय की युवती से करा दी। 27 दिसंबर को कार्तिकेय ने युवती से शादी कर ली। मोबाइल में युवती के साथ शादी के फोटो देख कपड़ा व्यापारी के होश उड़ गये। कपड़ा व्यापारी व उनकी पत्नी ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी माया शंकर को शिकायती पत्र दिया।
आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके बेटे का धर्म परिवर्तन कराकर दूसरे संप्रदाय की युवती से शादी कराई है। युवती के रिश्तेदारों ने भी उनके पुत्र का धर्म परिवर्तन कराने में सहयोग किया है। बेटे का धर्म परिवर्तन कराने वाले तथा लव जिहाद कराने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना से हिंदू संगठनों में रोष है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : प्रमुख शिव मंदिरों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, कहा-महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी
