विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने फिर से माफी मांगी, कहा- धमकियां मिल रही हैं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर अपनी टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी, लेकिन कहा कि वह डरा हुआ है क्योंकि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो ‘‘इंडियाज गॉट लेटेंट’’ में माता-पिता और सेक्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गया।

विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इलाहाबादिया के 1.6 करोड़ फॉलोअर हैं। विवाद बढ़ने के साथ इलाहाबादिया और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणियों के लिए पहले भी माफी मांगी थी। शनिवार को इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर एक और माफीनामा जारी किया और कहा कि वह और उसकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।

इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।’’

इलाहाबादिया ने लिखा, ‘‘लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।’’ रैना ने यूट्यूब से शो के सभी 18 एपिसोड हटा दिए हैं और कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के कई टेंट जले

संबंधित समाचार