Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के कई टेंट जले

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महाकुंभनगर। महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 और 19 स्थित मोरी मार्ग पर लगे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के पंडाल में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे कई पंडाल, कुर्सियां और खाने का सामान जलकर राख हो गया।

आशंका जताई जा रही है कि नोटों से भरा एक बैग जल गया है। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई थीं। करीब आधे घंटे बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

मेला क्षेत्र में भीड़ होने से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर जाने में बहुत परेशानी हुई। किसी तरह से भीड़ को नियंत्रित कर आगजनी स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बचाव में लगी रहीं। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के 34 दिन में अग्निकांड की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार से की ये बड़ी मांग

संबंधित समाचार