बाराबंकी में भीषण हादसा: श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जा रही बस से टेंपो ट्रैवलर पीछे से टकराई, 4 की दर्दनाक मौत, 6 घायल
बाराबंकी। बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हैं। यह भीषण सड़क हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी खड़ी बस में एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर पीछे से जा भिड़ा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को खड़ी बस नहीं दिखी, जिसके चलते हादसा हो गया।
यह हादसा बाराबंकी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पिलर 21/7 पर हुआ। जहां टेंपो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी सड़क किनारे खड़ी खराब बस में जा घुसी। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग टेम्पो ट्रैवलर में सवार थे। वहीं, जिस बस के साथ टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी की टक्कर हुई है। वह बस भी छत्तीसगढ़ से टूरिस्ट लेकर वृन्दावन फिर अयोध्या जा रही थी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी तेज रफ्तार में थी और यह अनियंत्रित गाड़ी खराब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में ट्रेवलर गाड़ी में सवार महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो अन्य गंभीर घायलों को ईलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। ट्रेवलर गाड़ी का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सवार थे। खराब खड़ी टूरिस्ट बस भी छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। वहीं, श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही। एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों को लेकर वृन्दावन फिर अयोध्या जा रही बस खराब हो गई थी। ऐसे में बस को किनारे लगाकर ठीक किया जा रहा था।
दूसरी गाड़ी महाराष्ट्र से लोगों को लेकर अयोध्या जा रही थी। इस गाड़ी के ड्राइवर को बस नहीं दिखी। जिससे तेज रफ्तार में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से घुस गई। इसी वजह से टेम्पो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। गाड़ी बाईं तरफ से टकराई थी। इस वजह से ड्राइवर बच गया और मौके से भाग गया।
