बाराबंकी: महादेवा मेले की तैयारियों का DM-SP ने किया निरीक्षण, कहा- सुरक्षा से लेकर सफाई तक की व्यवस्थाएं 24 घंटे में हों दुरुस्त
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। लोधेश्वर महादेवा मेले की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। शाम करीब 4 बजे पहुंचे जिलाधिकारी ने चौकाघाट डाइवर्जन, पार्किंग स्थल, लोहटी जई बाग और चौरसिया फॉर्म का निरीक्षण किया। महादेवा ऑडिटोरियम, बहोनिया तालाब और मंदिर परिसर का जायजा लेने के बाद डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बहोनिया तालाब पर जाल लगाने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। कांवरियों की लाठी और तबली को शालीनता से जमा करवाने के निर्देश दिए।
मेला परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर बीडीओ सूरतगंज को रविवार शाम तक काम पूरा करने का आदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर और मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। लोधौरा चौराहे से मंदिर तक के मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा अधूरे छोड़े गए निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया, जिससे कांवरियों को चलने में परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को बैरिकेडिंग का काम रविवार शाम तक पूरा करने और होल्डअप क्षेत्र को बड़ा बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मेला परिसर और सभी मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। अभरण सरोवर में लगाए जाने वाले जाल के लिए मजबूत बल्लियों के उपयोग पर भी जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सड़क हादसों में चार की मौत, चार घायल...एक रेफर
