बाराबंकी: सड़क हादसों में चार की मौत, चार घायल...एक रेफर  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए, इनमें एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

देवा प्रतिनिधि के अनुसार, देवा थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव निवासी अजय (उम्र 23 वर्ष) अपने साथी संदीप (निवासी हरबंसपुरवा) के साथ शनिवार की भोर में लखनऊ स्थित टाटा टेल्को फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे देवा-चिनहट मार्ग पर नयापुरवा गांव के पास सामने से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी देवा भेजा, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। संदीप को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बस कब्जे में है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

निंदूरा प्रतिनिधि के अनुसार, कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के नहन्नीपुर गांव निवासी माता प्रसाद (50) पुत्र बदलू कुर्सी कस्बे से साइकिल से दूध बेचकर घर वापस जा रहा था, तभी लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बसारा गांव के सामने बाइक से जा रहे यहीं के रहने वाले सजीद और सैफ ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी।

हादसे में साइकिल सवार सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा, जहां माता प्रसाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार युवकों का इलाज इंटीग्रल हॉस्पिटल में चल रहा है।  

रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार सुबह क्षेत्र के भिटरिया-हैदरगढ राजमार्ग पर भानपुर कोठी चौराहे पर अचानक एक बड़े पेड़ की डाली टूटकर बाइक सवार चाचा-भतीजे पर गिर गई। हादसा देख स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली पुलिस ने डाल में दबे दोनों चाचा-भतीजे को निकाला, लेकिन तब तक बाइक सवार खेवराजपुर मजरे टिकरा बबुवान थाना असंदरा निवासी वीरेंद्र कुमार (40) की मौके पर मौत हो गई, वहीं इसके चाचा रामसरन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया। मृत वीरेंद्र का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र में उधौली चौराहे के निकट एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां पर इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

संबंधित समाचार