कानपुर के महाराजपुर में खड़े ट्रक में घुसी मिनी बस; छह घायल, प्रयागराज में Mahakumbh स्नान के लिए जा रहे थे...

कानपुर के महाराजपुर में खड़े ट्रक में घुसी मिनी बस; छह घायल, प्रयागराज में Mahakumbh स्नान के लिए जा रहे थे...

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर कुलगांव मोड़ के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैवलर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में पश्चिम बंगाल के 10 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 एनआरआई हैं।

सभी दिल्ली से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। घायलों को कांशीराम और फिर हैलट पहुंचाया गया। प्रशासनिक अफसर हैलट पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। 

हाईवे पर केआईटी इंजीनियरिंग कालेज के सामने रविवार सुबह एक ट्रक खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से तेज रफ्तार ट्रैवलर सीधा ट्रक में घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से सभी 10 घायलों को बाहर निकाला और रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। हालत गंभीर होने पर सभी को हैलट रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार इस्लामपुर पश्चिम बंगाल निवासी 55 वर्षीय शोमिन दत्त का परिवार ट्रैवलर में सफर कर रहा था। जिसमें जलवानगर नई बस्ती के नवीन शर्मा, प्रसन्नजीत, झरना दत्त उनका बेटा राजत दत्त और परिवार के चार लंदन के अप्रवासी अनेमा, साजीब दत्त, अणिमा डे व सुनील कुमार दास हैं। उनके साथ नई दिल्ली निवासी रिश्तेदार मुक्ता भी थीं। मुक्ता ने बताया कि सभी लोग संगम स्नान के लिए निकले थे।

लंदन निवासी सभी लोग गुजरात से दिल्ली आए और ट्रैवलर बुक करके प्रयागराज जा रहे थे। शनिवार रात 11 बजे के बाद वे लोग दिल्ली से निकले थे। हादसे की खबर पाकर सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी, जीएसवीएम प्राचार्य प्रो. संजय काला और एसीपी, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार हैलट पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

ये भी पढ़ें- मेगा लेदर क्लस्टर की इस दिन रखी जाएगी आधारशिला, CM Yogi आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास, भेजा गया पत्र...बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री