रामपुर : अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
अजीमनगर थाने के पास हुआ हादसा, डंपर को छोड़कर चालक फरार, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
मृतक का फाइल फोटो, जिला अस्पताल में खड़े मृतक के परिजन।
रामपुर/ सैदनगर/अमृत विचार। अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा अजीमनगर थाने के पास हुआ है।
गांव नगलिया का मझरा निवासी तुफैल उम्र 40 और उसकी 38 वर्षीय पत्नी जैबुन्निशा दोनों लोग बाइक से शादी की दावत खाने के लिए मुरसैना चौराहा स्थित एक वैकेट हॉल में आ रहे थे। अजीमनगर थाने से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों लोग सड़क पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बाद में जब यह बात परिजनों को पता लगी तो वे भी दावत छोड़कर अस्पताल पहुंचे। जहां शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया।
बच्चे नहीं होने पर बेटी को लिया था गोद
मृतक तुफैल की शादी मिलकखानम के गांव महुनागर निवासी जैबुन्निशा से करीब 22वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद कई वर्ष तक बच्चा नहीं होने के कारण दंपती ने एक बच्ची को गोदी लिया था। जिसका नाम जोया रखा था। माता पिता की मौत के बाद अब यह बालिका भी अनाथ हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जोकि, खेती किसानी करता था। भाई और भाभी की मौत की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की ओर दौड़ पड़े थे। मृतक के दो भाई भूरा और सिराज हैं। गांव में जानकारी मिलने के बाद लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। जबकि हादसे के बादमौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी।
ये भी पढे़ं : रामपुर : दहेज में 3 लाख नहीं मिलने पर दूल्हे ने फेरे लेने से किया इनकार, बिना दुल्हन लौट गई बारात...तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
