अमरोहा: तालिबानी सजा का VIDEO...मोबाइल चोरी के शक में पहले पेड़ से बांधकर पीटा, फिर पंखे से लटकाया

अमरोहा: तालिबानी सजा का VIDEO...मोबाइल चोरी के शक में पहले पेड़ से बांधकर पीटा, फिर पंखे से लटकाया

हसनपुर/सैदनगली, अमृत विचार। थाना सैदनगली क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी करने के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को गांव में ही पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटकर तालिबानी सजा दी। किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

माामला थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव भदौरा का है। गांव के ही रहने वाले सलीम पुत्र बदलू के घर से मोबाइल चोरी हो गया था। सलीम को गांव निवासी एक किशोर पर मोबाइल चोरी करने का शक था। शक के आधार पर ग्रामीण ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया और उसे घर के आंगन में स्थित पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। उसके बाद भी ग्रामीण का मन नहीं भरा तो किशोर को घर पर ले गया और कमरे में पंखे से बांधकर फिर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पेड एवं पंखे से बांधकर किशोर की पिटाई करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर तालिबानी सजा की वीडियो वायरल होते ही थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 

पुलिस ने सलीम और आरेपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने एक बार फिर  तालिबानी मानसिकता की मौजूदगी को उजागर कर दिया है, ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए बेहद चिंता जनक है और ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। किशोर को पीटने वाले पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: लव जिहाद...हिंदू युवक का धर्मपरिर्वतन करा दूसरे समुदाय की युवती ने रचाई शादी