Kanpur: प्रेमिका के पिता ने पीटा तो युवक ने लगाई फांसी, पहले प्रेमी ने भी की थी आत्महत्या, परिजन बोले- सुसाइड के लिए उकसाया

Kanpur: प्रेमिका के पिता ने पीटा तो युवक ने लगाई फांसी, पहले प्रेमी ने भी की थी आत्महत्या, परिजन बोले- सुसाइड के लिए उकसाया

कानपुर, अमृत विचार। तुमसे बातचीत करते पिता ने पकड़ लिया है। उन्हें सब पता चला गया है। अब बात नहीं कर पाऊंगी। पिता को रुपये देकर उनका मुंह बंद करना पड़ेगा। प्रेमिका की यह बातें सुनकर युवक मिलने पहुंचा तो उसके पिता ने पीट दिया। इससे दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित पिता ने युवती व उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते जूही थाने में तहरीर दी है। टीपीनगर मिलिट्री कैंप निवासी 27 वर्षीय मोनू सविता वाहन चालक के साथ समय मिलने पर अन्य काम भी कर लेता था। उसके पिता लक्ष्मण व भाई राहुल ने बताया कि मोनू का क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंद्ध था। 

करीब दो माह से दोनों बातचीत कर रहे थे। इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। शनिवार को फोन पर बातचीत के बाद मोनू युवती से मिलने गया, जहां उसके पिता ने उससे मारपीट की। राहुल के अनुसार जानकारी होने पर वह उसे लेकर आए और कमरे में बंद कर दिया। रात करीब 11 बजे जब खाना खाने के लिए बुलाने गए तो मोनू का शव फंदे से लटका मिला। लक्ष्मण ने बताया उनके तीन बेटों में एक बचा है। एक की पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बेटे का जिस युवती से संबंद्ध था, उसका मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू यादव से प्रेम प्रसंग चलता था। 

मोनू ने उस पर खुब पैसा खर्च किया, बाद में युवती ने उससे रिश्ता खत्म किया तो उसने जहर खाकर जान दे दी थी। उसने उनके बेटे को कब फंसा लिया यह नहीं पता चला। शनिवार देर शाम दोनों एक खंडहर में रंगेहाथ पकड़े गए। इसके बाद उसके पिता ने मोनू को पीटा और बेइज्जल करने पर उसने जान दे दी। मृतक के पिता ने बताया कि मोनू से उस लड़की ने पैसे की डिमांड की थी। बात न करने की धमकी दी। परिजनों ने मोनू का मोबाइल लास्ट कॉल की जांच के लिए पुलिस को सौंपा है। कहा, पुलिस को तहरीर दी है। युपती और उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। जूही थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पिता का आरोप है कि जूही पुलिस केस को दबाना चाहती है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में मां-बेटी को बंधक बनाया, घर से नकदी व जेवर समेत तीन का माल लूटा, आरोपी हुए फरार, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार