मुरादाबाद : 20 से 26 फरवरी तक कांवड़ियों के लिए खुलेगा कटघर रामगंगा पुल, अभी 20 से 25 दिन और चलेगा एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पुल पर कांवड़ियों आवागमन के लिए टीआई अनुराधा सिंघल ने किया कार्य स्थल निरीक्षण

मुरादाबाद, अमृत विचार। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व कांवड़ियों के आवागमन के लिए रामगंगा पुल खोला जाएगा। भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक को हरिद्वार और ब्रजघाट से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले शिवभक्तों के लिए रामगंगा पुल 20 से 26 फरवरी तक खोला जाएगा। इस अवधि में दोपहिया वाहन भी पुल से आ जा सकेंगे।

कटघर रामगंगा पुल के नीचे के हिस्से में अब दो बेयरिंग और बदले जाने हैं। हालांकि ऊपर के हिस्से में एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम अभी 20 से 25 दिन और चलेगा। महाशिवरात्रि पर पुल पर कांवड़ियों के आवागमन के लिए टीआई अनुराधा सिंघल ने रविवार को कार्यस्थल का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के मैकेनिकल इंजीनियर से जानकारी की।

टीआई ने बताया कि रामगंगा पुल पर 20 से 26 फरवरी तक पैदल के अलावा दोपहिया वाहन गुजरने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुल के 14 बेयरिंग में 12 बेयरिंग बदले जा चुके हैं। मात्र दो बेयरिंग बदलने कार्य दो से तीन दिन पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अनुज शर्मा के अनुसार ऊपरी हिस्से में बदले गए ज्वाइंट एक्सपेंशन पर आरसीसी की एक परत बिछाई जानी है। जिसमें अभी 20 से 25 दिन का समय लगेगा। जिसका कार्य महाशिवरात्रि के बाद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Bareilly: महाकुंभ जाना है! ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ें प्रयागराज संगम स्टेशन से जुड़ी जरूरी खबर

संबंधित समाचार