बहू चीख रही... अम्मा-बाबू को मार रहा है, हथौड़ी फेंककर भागा आरोपी बेटा
लखनऊ, अमृत विचार: जबरौली गांव में देर रात को जगदीश विश्वकर्मा और शिव प्यारी को उनका बड़ा बेटा हथौड़ी से वार कर रहा था। रात 10 बजे के करीब जगदीश के घर से चीखने की आवाज आ रही थी। आरोपी की पत्नी मोनी चीख रही थी, अम्मा-बाबू को मार रहा है। पर, गांव का कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए नहीं आया। उसकी यह चीख पास के एक सीसीटीवी फुटेज में भी रिकार्ड की गई। उसी में कुछ देर बाद आरोपी वृषनेश नंगे पांव भागते हुए दिखा। मात्र छह मीटर की गली है। सभी मकान सटे हुए हैं। ग्रामीणों को देर रात जगदीश के घर से मदद की आवाज सुनाई दी पर किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक माता-पिता पर हथौड़ी से वार कर वृषनेश के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर अमर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल दंपति को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। रविवार सुबह दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक आरोपी की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
छोटे बेटे की तय हुई थी शादी
मृतक जगदीश ने एक वर्ष पहले जमीन का कुछ हिस्सा बेचा था। उसके रुपये से मकान का निर्माण करवाया। अब करीब उनके पास दस बिसवा जमीन बची थी, छोटे बेटे देवव्रत के मई में तिलक को लेकर वह बची जमीन बेचना चाह रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित तंत्रमंत्र भी करता था। वह अपने आस पास के रहने वाले और गांव के किसी भी व्यक्ति से कोई बातचीत नहीं करता था। कुछ दिन पूर्व ही उसने तंत्र मंत्र के चलते घर से सभी धार्मिक मूर्तियां और फोटो भी निकाल दी थी।
यह भी पढ़ेः विधानसभा बजट सत्रः यहां से जाना मना है... 9 रास्तों पर कल से रूट डायवर्जन
