Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री बंद, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री को बंद कर दिया गया है। ये आदेश 26 फरवरी तक लागू रहेगा। बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद से NDLS पर कोई प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने यह फैसला हादसे के बाद भीड़ को देखते हुए लिया है। यात्रियों को असुविधा न हो उसके लिए आरपीएफ और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत होने के बाद स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए आज पांच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं। बता दें कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हताहत लोगों के लिए रेलवे ने मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि भगदड़ की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे की घोषणा की गई है और धनराशि वितरित भी की जा रही है।

प्रवक्ता के अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई ढाई लाख रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक एक लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके, दहशत में आ गए लोग...घरों से निकले बाहर

संबंधित समाचार