Moradabad Fire: PWD कॉलोनी में खड़ी कार में लगी आग, जलकर हुई खाक...ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मचा हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में काफी सालों से खड़ी कार में सोमवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिसकर्मी राजेश यादव ने बताया कि पता चल है कि बरेली में पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात एक्सचेंज की गाड़ी बताई जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...
