कन्नौज सांसद व सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- भाजपाई के घर भाजपाई ही डलवा रहे इनकम टैक्स के छापे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने यहां भाजपा पर जोरदार हमला बोला। कहा कि भाजपाई ही भाजपाइयों के यहां इनकम टैक्स के छापे डलवा रहे हैं। भले ही दीक्षित परिवार कभी उनके साथ तो कभी भाजपा में रहा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार उनके साथ है पर अन्य नहीं। 

फिर अन्य के यहां छापे क्यों डलवा दिये? इससे पहले तो सपाई पंपी जैन और बउअन तिवारी के यहां छापे पड़े थे यह ठीक था पर यहां तो भाजपाइयों के यहां छापे डलवा दिये। वह पार्टी के जिला प्रवक्ता आकाश शाक्य के आवास पर प्रेस से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा इसलिये गुटका कारोबारियों के यहां छापा डलवा रही जिससे कन्नौज में इत्र का कारोबार बंद हो जाये। कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों को हथकड़ी व बेड़ियां डाल कर निकाला जा रहा है। जब प्रधानमंत्री अमेरिका में थे उसी समय यह सब हुआ। बताया जाता है कि भारतीयों के मुह पर काला कपडा डाल दिया गया था। यह गलत हुआ। 

सांसद ने कहा कि भाजपा जिले के लिये कुछ नहीं कर रही है। उनकी योजनाओं के नाम बदलने का काम किया जा रहा है। इत्र पार्क, पैरामेडिकल काॅलेज, काऊ मिल्क प्लांट, कैंसर अस्पताल समेत कई योजनाओं को भाजपा शुरू नहीं करा पा रही है। इसका जवाब जनता लोक सभा की तरह कन्नौज में विधान सभा चुनाव में देगी। 

महाकुंभ पर कहा कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ में सरकारी धन का अधिक खर्च किया गया पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं रही। भक्त परेशान हो रहे हैं।  कन्नौज में रेलवे के भवन निर्माण की दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि इस हादसे में ठेका लेने वालों में सपाइयों का नाम आ रहा था पर पता चला कि इस में भाजपाई कमीशन ले रहे थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...

संबंधित समाचार