कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक: दो टुकड़ों में मिला शव, प्रत्यक्षदर्शी बोले- ऐसे हुआ हादसा...
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में ओवरलोड भीड़ के कारण मंगलवार शाम महाराष्ट्र के युवक की जान चली गई। भीड़ की धक्कामुक्की में दरवाजे के पास खड़ा युवक लाइन पर जा गिरा। ट्रेन गुजरने के बाद युवक का शरीर टुकड़ों में मिला। प्लेटफार्म एक पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक भीड़ का धक्का लगने से गिरा था। वहीं जीआरपी का कहना है कि चलती ट्रेन से कूदने के प्रयास में जान गई है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।
सेंट्रल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से शाम को प्रयागराज के लिए ट्रेन गुजरी। महाकुंभ स्पेशल होने के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में खड़े श्रद्धालु एक दूसरे को धक्का देते हुए चढ़ने लगे। दो मिनट में ही ट्रेन चलने लगी। कोच के दरवाजे पर यात्री लटक भी गए। अंदर घुसने के चक्कर में यात्रियों में धक्का-मुक्की हुई जिससे दूसरी तरफ दरवाजे पर खड़ा महाराष्ट्र के अकोला निवासी 27 वर्षीय देवेंद्र मनोहर पिघल गिर गया।
युवक की चीख और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। ट्रेन गुजरने के बाद देखा गया तो युवक लाइन पर मृत पड़ा था। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए थे। पुलिस ने युवक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। युवक नंगे पैर था, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा कि वह उतरने वाला नहीं था। जूते और सामान कोच में रखा होगा और भीड़ अधिक होने के कारण दरवाजे पर खड़ा होगा। यात्री धक्कामुक्की में युवक के गिरने की बात कह रहे हैं, वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर ओएन सिंह का कहना है कि युवक चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिरा है। धक्कामुक्की नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में DM ने सैमसी झील व गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण: इसको देखकर नाराजगी जाहिर की...
