Barabanki News : तेज धमाके से फटा गीजर, पिता-पुत्र की हालत गंभीर
Barabanki, Amrit Vichaar :बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को घर में लगा गैस गीजर तेज आवाज के साथ फट गया। घटना के समय मौके पर मौजूद पिता पुत्र गीजर के खौलते पानी व धमाके की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे पिता पुत्र को संयुक्त चिकित्सालय से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बदोसराय कोतलासी क्षेत्र के भवानीपुर ददरौली निवासी सुशील (45) और उनका पुत्र सुबह करीब 11 बजे घर के अंदर बाथरूम में नहाने के लिए मौजूद थे। गीजर आन किया, लेकिन गरम पानी नहीं निकल रहा था। इसी दौरान गैस गीजर तेज धमाके के साथ फट गया। गीजर के ऊपरी हिस्से में लगा उपकरण उड़कर दूर जा गिरा। धमाका इतना जोरदार था कि गांव भर में लोग चौंक पड़े। उधर गीजर से खौलता पानी और गीजर के टूटे हिस्से पिता-पुत्र के पर जा गिरे।
धमाका इतना तेज था कि घर में लगी लोहे की ग्रिल उखड़ गई। हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार वाले दौड़े तो देखा दोनों गंभीर रूप से झुलस कर तड़प रहे थे। आनन फानन में परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से झुलसे पिता पुत्र को सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें :- UP Board Exam : स्वास्थ्य व परिवहन विभाग परीक्षार्थियों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान
