शाहजहांपुर: शिकायत लेकर थाने पहुंचा था, दरोगा ने पीड़ित को ही हवालात में डाला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जमीन संबंधी विवाद का निस्तारण नहीं होने पर शिकायत लेकर थाने गए पीड़ित को ही दरोगा ने गाली-गलौज कर हवालात में डाल दिया और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने एएसपी ग्रामीण से आरोपी दरोगा की शिकायत की है, जिस पर उन्होंने सीओ जलालाबाद को जांच सौंपते हुए पीड़ित को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
थाना परौर के गांव खजुरी निवासी सुखवीर सिंह ने एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। वह सोमवार को शिकायत लेकर थाने गए थे, जहां वह इंस्पेक्टर के आने का इंतजार करने लगे, इसी दौरान एक सब इंस्पेक्टर आए और पूछा कैसे बैठे हो, इस पर उसने कहा कि जमीन संबंधी विवाद चल रहा है, जिसका निस्तारण नहीं हो रहा है, इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देने आए हैं। आरोप है कि इतने में ही सब इंस्पेक्टर का पारा हाई हो गया और गालियां देनी शुरू कर दीं, विरोध करने पर मोबाइल छीन कर हवालात में बंद कर दिया। काफी अनुनय-विनय करने पर छोड़ा। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिस पर एएसपी ग्रामीण ने जांच सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया को सौंपी है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ससुराल वालों ने पहले पीटा फिर छीनी बाइक, आहत युवक ने किया सुसाइड