शाहजहांपुर: ससुराल वालों ने पहले पीटा फिर छीनी बाइक, आहत युवक ने किया सुसाइड
खुटार, अमृत विचार। बंडा में पत्नी की विदा कराने ससुराल गए युवक के साथ ससुरालियों ने गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर दी और बाइक छीन ली। युवक खुटार के गांव मोहनपुर का रहने वाला था। पिटाई से आहत युवक घर लौटा तो कमरे में चादर का फंदा कुंडे में लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
खुटार के गांव मोहनपुर निवासी राम कृष्ण सक्सेना का पुत्र रोहित सक्सेना (25) की शादी करीब एक साल पूर्व कस्बा बंडा के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी में रहने वाली सुधा के साथ हुई थी। राम कृष्ण सक्सेना ने बताया कि बेटे रोहित की शादी होने के बाद बहू दो बार घर में आई थी। बहू अपने मायके में ही रहती थी। तीन माह पूर्व बेटा रोहित सक्सेना अपनी पत्नी सुधा को लेने ससुराल गया था। जहां ससुराल पक्ष ने बेटे के साथ गाली गलौज व पिटाई की थी। इसके बाद घर लौट आया था। दोनों पक्षों में बैठकर पंचायत के बाद बहू घर आई थी लेकिन दिवाली के समय फिर से बहू अपने मायके चली गई थी। साथ में घर में रखे जेवरात लेकर गई हुई थी। सोमवार को बेटा रोहित बाइक से ससुराल अपनी पत्नी सुधा को लेने गया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने बेटे से कुछ कहासुनी होने पर बाइक छीन ली और पिटाई की।
बेटे का शव देख मां बदहवास
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बेटा सवारी से वापस घर लौट आया था। पूछताछ की तो पूरी बात बताई और बेटा कमरे में चला गया था। रात करीब आठ बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन करने बैठ गए। तो राम कृष्ण ने अपनी पत्नी तारावती से बेटे रोहित को बुलाने की बात कही। तारावती बेटे के कमरे में पहुंची। जहां कुंडे में चादर के फंदे से रोहित का शव लटक रहा था। जिसे देख मां बदहवास हो गई।
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
शोर सुनकर परिजन दौड़ पड़े। परिजनों ने फंदे से शव को नीचे उतारा। घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पूछताछ की। देर रात परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोहित की मां तारावती, पिता राम कृष्ण, भाई नीरज सक्सेना का रो-रोकर बुरा हाल है।
पति की मौत पर भी मायके से नहीं आई पत्नी
चर्चा है कि रोहित सक्सेना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना ससुराल वालों को भी हो गई थी। लेकिन पति की मौत के बाद पत्नी देखने तक नहीं आई है। साथ ही अन्य ससुराल पक्ष का कोई सदस्य भी। हालांकि, शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचेगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नकल करने और कराने वालों को होगी जेल, लाखों का लगेगा जुर्माना
