Sultanpur News : सड़क किनारे मिला डाक का बंडल, अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sultanpur, Amrit Vichar : डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अति महत्वपूर्ण कार्य माना जाने वाला डाक वितरण की जगह सड़क किनारे पूरा बंडल फेका मिला है। जिसमें महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट आधार कार्ड और अन्य बैंक से संबंधित कागजात पाए गए हैं। पूरे मामले में पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज राजीव उमराव ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

इस समय डाक विभाग सुर्खियों में है। कभी पासपोर्ट बनाने के नाम पर वसूली तो कभी डाक वितरण में लापरवाही सामने आ रही है। प्रधान डाकघर से महज 2 या 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोरबारिक में लोगों की सहूलियत व समय से पत्र पहुंचे जिसके लिए पोस्ट ऑफिस खोला गया है। लेकिन कर्मियों की लापरवाही से लोगों का कागजात समय से नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया। जिसमें डाक ठीक पते पर न पहुंचकर  रास्ते मे गिरा मिला। रानीगंज से महुरिया रोड  जाने वाले रास्ते पर कुछ डाक गिरी मिली, जिसकी जानकारी आने जाने वाले राहगीरों ने स्थानीय दुकान वाले को बताई तो दुकान संचालक ने डाक को उठाकर अपनी दुकान पर ले आया और इसकी सूचना फ़ोन के माध्यम से डाक अधीक्षक को दिया।

दुकान संचालक ने पूरी बात फ़ोन से डाक अधीक्षक राजेश तिवारी से बताई और उन्हें फ़ोन पर ही अपना नाम पता मोबाइल नम्बर आदि बताया। जिसके कुछ देर बाद दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और अपने को पोस्ट मास्टर बताकर डाक को दुकानदार से ले लिया। हद तो तब हो गयी जब इसकी भनक डाक वितरक शिवम शुक्ला को हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में शिवम शुक्ला ने उस दुकान वाले के पास पहुंचकर उसे धमकाने के साथ एफआईआर करवाने की धमकी तक दे डाली। जिससे दुकानदार ने कहा कि उसके पास बंडल उठाने से लेकर जिसको डाक दिया है, उसका वीडियो है।

दुकानदार से डाक प्राप्त करने वाला कौन, विभागीय या बाहरी
आखिरकार अपने को स्थानीय पोस्ट ऑफिस का कर्मी बता कर दुकानदार से डाक लेने वाला कौन है? विभाग का कोई जिम्मेदार या फिर कोई बाहरी है। अब इसका पता तो जांचोपरांत ही चल पाएगा। इलाकाई पोस्टमास्टर सुमन सिंह हैं, लेकिन जिसने दुकानदार से डाक लिया है वह पुरुष था। जिसका उसने वीडियो भी बनाया है। डाक प्राप्त करने वाले ने बताया कि हम ही डाक बांटते है। गलती से मेरे झोले से गिर गया था।

... तो स्थानीय डाक वितरक नही करता अपना काम!
विभागीय सूत्र बताते हैं कि डाक वितरक स्थानीय होने का लाभ उठा रहा है। वह अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति से रोज़ाना डाक उठवाते है। शायद यही वजह है कि वह उस गिरी हुई डाक को बताने में भूल कर रहे, जबकि दुकानदार से गिरी डाक को लेने वाला व्यक्ति खुद को डाक वितरक बताते हुए गलती से डाक गिरने की बात कह रहा है।

डाक अधीक्षक बोले, मिली डाक को करा दिया डिलीवर
डाक अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि जो डाक रास्ते में मिली थी, उसे डिलीवर करवा दिया गया।  धमकाने वाले मामले पर उन्होंने बोला कि ऐसी कोई बात नहीं है। कुछ नहीं होगा। पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने बताया कि डाक वितरण की जगह सड़क किनारे पड़ा मिला गंभीर मामला हैं। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। लापरवाह जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी को पत्र जारी किया गया है कि क्षेत्रीय पोस्टमैन ही डाक का वितरण करेगा। कोई दूसरा नहीं कर सकता है। चाहे वह परिवार का सदस्य ही क्यों न हो। अगर ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Amethi News : सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, कई थानों की पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा

संबंधित समाचार