पीलीभीत: रोडवेज के नजदीक ओयो पर छापा, युवक-युवती को पकड़ा...पुलिस ने बुलाए परिजन
पीलीभीत, अमृत विचार: एक सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने रोडवेज के नजदीक संचालित हो रहे ओयो पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने युवक-युवती को पकड़ा और कोतवाली ले आई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले निकले। पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाया है। मामले की जांच की जा रही है।
शहर में रोडवेज के नजदीक अमरिया बस स्टैंड के पास ओयो संचालित हो रहा है। गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के बाद छापामारी की। इस दौरान ओयो से एक युवक-युवती को हिरासत में लिया गया। कुछ लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गए। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश दी गई थी। यहां से युवक युवती को हिरासत में लिया गया। दोनों बालिग हैं। उनके परिवार वालों को बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आंवला सांसद के प्रतिनिधि के साथ मारपीट और लूटपाट, SSP ने दिए जांच के आदेश
