Bareilly: आंवला सांसद के प्रतिनिधि के साथ मारपीट और लूटपाट, SSP ने दिए जांच के आदेश
बरेली, अमृत विचार : आंवला सांसद नीरज मौर्य के प्रतिनिधि अनुज मौर्य ने कुछ लोगों पर मंगलवार रात हमला करने और मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि थाना सुभाषनगर में शिकायत करने पर धमकाया और लूट की जगह गुमशुदगी की तहरीर देने का दबाव बनाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अधिकारियों से शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अनुज मौर्य के मुताबिक वह मंगलवार रात क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। रास्ते में सिटी श्मशान भूमि रोड पर किला, सीबीगंज और सुभाषनगर थाने की सीमा पर अज्ञात लोगों ने बाइक से पीछा करते हुए उनको घेर लिया और हमला कर मोबाइल और नकदी लूट ली।
उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस के दबाव में आकर चोरी की तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि थानों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि जब थाने में आए थे तो कोई लूट की बात नहीं बताई थी। उन्होंने कहा कि उनके जैकेट से मोबाइल गिर गया या किसी से निकाल लिया। उनसे तहरीर मांगी है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: कितना क्लीन हुआ अपना बरेली? बताएगा केंद्रीय टीम का स्वच्छता सर्वे
