Bareilly: कितना क्लीन हुआ अपना बरेली? बताएगा केंद्रीय टीम का स्वच्छता सर्वे
बरेली, अमृत विचार। स्वच्छता की परीक्षा देने की घड़ी अब आ गई है। रैंकिग तय करने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय टीम शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आ सकती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर निगम ने फाइव स्टार रेटिंग पर दावा किया है। इसके लिए सभी वार्डों में तैयारी की जा रही है। अफसर रोज सफाई की समीक्षा कर रहे हैं। नोडल अधिकारी के अलावा एक वार्ड के अधिकारी दूसरे वार्ड में जाकर सफाई का जायजा ले रहे हैं और हर शाम नगर आयुक्त को रिपोर्ट दे रहे है। इसी बीच सर्वेक्षण के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय टीम आने के संकेत मिले हैं। कहा जा रहा है कि टीम किसी भी वार्ड में पहुंचकर जमीनी हकीकत परख सकती है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि बेहतर स्वच्छता रैंकिंग के लिए हर वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारियों को भी एक-दूसरे के वार्ड में भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: बंटवारे के वक्त पाकिस्तान गया शख्स, भाई ने फर्जीवाड़ा कर बेच दी शत्रु संपत्ति
