Bareilly: 600 रुपये अब खर्च करने की जरूरत नहीं! एआरवी केंद्र पर ही लगेगा एंटी रेबीज सीरम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शासन ने ड्रग वेयर हाउस को भेजीं एंटी रैबीज सीरम के 300 वॉयल

बरेली, अमृत विचार : कुत्ता, बंदर या जंगली जानवर के हमलों में गंभीर घायलों के लिए तीन सौ बेड अस्पताल के एआरवी केंद्र पर निशुल्क एंटी रेबीज सीरम की सुविधा मिलेगी। शासन ने ड्रग वेयर हाउस को एंटी रेबीज सीरम के 300 वॉयल भेज दी हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।

दरअसल, सरकारी सप्लाई में सीरम न आने से मरीजों को खुद बाजार से उसे खरीद कर स्टाफ से लगवाना पड़ रहा था। बाजार में सीरम की शुरुआत छह सौ रुपये से है। विभागीय अफसरों के अनुसार पहले इन वॉयल को एआरवी केंद्र और फिर जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा।

घाव पर सीरम लगना अनिवार्य
आईडीएसपी के अनुसार अगर किसी जानवर के काटने से शरीर के किसी भी अंग से खून निकल आता है या हल्का घाव हो जाता है तो वहां पर एंटी रेबीज सीरम का लगना अनिवार्य होता है। साथ ही मरीज को वैक्सीन भी लगाई जाती है।

जल्द मरीजों को सीरम की सुविधा निशुल्क मिलेगी। ड्रग वेयर हाउस में शासन स्तर से वॉयल भेज दी गई हैं- डॉ. मीसम, प्रभारी, आईडीएसपी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: डेढ़ लाख के कर्ज के बदले डेढ़ करोड़ की जमीन हड़पी, कोर्ट के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार