शाहजहांपुर: दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर वसूले 40 हजार, धरे गए पति-पत्नी
शाहजहांपुर/पुवायां, अमृत विचार। एक महिला ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 40 हजार की रंगदारी वसूल ली। उसके इस काम में उसके पति ने भी साथ दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वसूली गई रंगदारी की रकम 40 हजार रुपये भी बरामद कर ली।
थाना बंडा के गांव भांमी निवासी मंगल सिंह ने 19 फरवरी को थाना पुवायां पर तहरीर देकर बताया था कि थाना पुवायां के गांव बंसई निवासी सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर और थाना खुटार के गांव हिम्मतपुर निवासी गुरविन्दर सिंह ने उसकी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का झांसा देकर बुलाया। आरोप लगाया कि सुखदेव सिंह ने 500 रुपये ले लिए और प्रमाण पत्र देने के बहाने उसको कमरे में बुलाकर कपड़े उतरवा दिए और वीडियो बना ली।
इसके बाद दुष्कर्म का झूठा केस लगा देने का भय दिखाकर मंगल सिंह से 20,000 रुपये नकद और फोन-पे से 20,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जेवा बाईपास पुल के दूसरी तरफ से सुखदेव सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लोगों के कब्जे से वसूली गई रंगदारी के 40 हजार रुपये, नौ आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक का प्रतिपाल सिंह के हस्ताक्षर युक्त एक ब्लैंक चेक, सात अदद एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड व सेक्स वर्धक दवाइयां और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में तालाब पर हो रहा था अवैध कब्जा, शिकायत पर रुकवाया
