रामपुर: नकाबपोश चोरों ने कबाड़ के गोदाम से 5 लाख का माल समेटा, सीसीटीवी में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार। नकाबपोश चोरों ने एक कबाड़ के गोदाम पर धावा बोलकर वहां से 5 लाख रुपये का माल समेट लिया और फरार हो गए। चोरों की यह करतूत गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। उधर, नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

नगर के मोहल्ला शीरी मियां के रहने वाले जसीम अहमद मोहल्ला विशारदनगर स्थित गुरुद्वारा के निकट स्क्रेप व कबाड़ का गोदाम चलाते हैं। गोदाम स्वामी के मुताबिक, वह देर शाम गोदाम बंद कर घर चले गए थे। सुबह गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम का माल तितर-बितर पड़ा देख उनके होश उड़ गए। गोदाम में चोरी की घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित गोदाम स्वामी से जानकारी लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित गोदाम स्वामी के मुताबिक, चोर देर-रात किसी समय टीन की चादर काटकर अंदर घुस गए और गोदाम में रखा 5 लाख रुपये का माल समेटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरों की यह करतूत गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: जमीन की रंजिश के चलते राइस मिलर को मारी गोली, हालत गंभीर

संबंधित समाचार