रामपुर: जमीन की रंजिश के चलते राइस मिलर को मारी गोली, हालत गंभीर
बिलासपुर, अमृत विचार। केमरी थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में राइस मिलर को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। घायल को गंभीर अवस्था में बॉर्डर स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया है। पुलिस फोर्स गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
घटना थाना केमरी क्षेत्र के मुड़िया कलां गांव की बताई जा रही है। कस्बे के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी नियाज अहमद पुत्र छोटे कस्बे में ही एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक हैं। गुरुवार सुबह 10:30 बजे वह अपने मोहल्ले के रहने वाले राइस मिलर रियाजउद्दीन पुत्र भुल्लू (40) के साथ बाइक द्वारा मुडिया कलां गांव में वर्ष 2023 में खरीदी गई भूमि पर आए थे। आरोप है कि एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। तभी व्यक्ति ने दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी। राइस मिलर पर व्यक्ति ने चार राउंड फायरिंग की इससे वह वहीं गिर गए। गोलियों की आवाज से आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी मौका पाकर भाग गया। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को गंभीर अवस्था में उत्तराखंड बॉर्डर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
राइस मिलर रियाजुद्दीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नियाज अहमद ने बताया कि उसने व उसके भाई सगीर अहमद एवं राइस मिलर ने वर्ष 2018 में जसवंत सिंह से 3 एकड़ 22 डेसीमल भूमि खरीदी थी। जिस पर वह कॉलेज बनाना चाहते हैं,आरोप है कि जसवंत का पुत्र इंद्रजीत उनकी भूमि पर कब्जा किए हुए है। इसको लेकर उनका जुलाई-अगस्त माह में विवाद भी हुआ था,जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर रखी है।
