अब 19 रुपये में रखिये अपना कीमती सामान, चारबाग रेलवे स्टेशन देगा आपको ये सुविधा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ /अमृत विचार : चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहतर साबित होगी, जो यात्रा के बाद स्टेशन पहुंचने पर पहले अपने सामान को सुरक्षित रखना चाहते है। ऐसे यात्री डीजी लॉकर का इस्तेमाल करके बिना किसी चिंता के शहर में घूमने और बैठकों में शामिल हो सकते है। डीजी लॉकर की सुविधा चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास है।

तीन अलग-अलग साइज में 15 लॉकर उपलब्ध 

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल 15 लॉकर में तीन एक्स्ट्रा और 12 लॉर्ज लॉकर हैं। एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर का प्रयोग 19 रुपये प्रति घंटा और लार्ज लॉकर 14 रुपये में मिलेगा। एक्स्ट्रा लार्ज में सामान रखने के लिए 24 घंटे का 472 रुपये और लार्ज लगेज में 24 घंटे में 330 रुपये देने होंगे। इस संबंध में स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने मोबाइल से लॉकर बुकिंग की सुविधाएं मौके पर जाकर परखी।


यात्री का मोबाइल ही होगी लाकर की चाबी

लॉकर की चाबी यात्री का मोबाइल होगा। डिजिटल लॉकर के ऊपर छोटा सा स्क्रीन है। उस पैनल पर यात्री अपना मोबाइल नंबर फीड कर OTP के जरिए इसे ऑपरेट कर सकते हैं। मोबाइल एप या फिर ईमेल आईडी व नाम के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। पैनल पर अपनी सुविधा अनुसार साइज का लॉकर सेलेक्ट करना होगा। बगल में QR कोड होगा, जहां लॉकर के किराये का भुगतान कर सकेंगे।

 

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता  

संबंधित समाचार