कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कन्नौज फिजियोकॉन-2025 का आयोजन, डफरिन अस्पताल के डॉ. सुधीर द्विवेदी को पुनर्वास सेवा सम्मान से सम्मानित...
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कन्नौज फिजियोकॉन-2025 का आयोजन किया गया। फिजियोकॉन की शुरुआत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार शुक्ला, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल, ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीपी बाजपेई, डॉ. अम्बर विरयानी, डॉ. रोहित यादव, मुख्य अतिथि कानपुर के डॉ. सुधीर कुमार द्विवेदी (पीटी), डॉ. केके शर्मा व डॉ. अभिषेक बाजपेई ने दीप प्रज्जवलन से किया।
कन्नौज जिलाधिकारी व कन्नौज मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने डॉ. सुधीर द्विवेदी को पुनर्वास सेवा सम्मान से सम्मानित किया। डॉ.सुधीर द्विवेदी ने बताया कि फिजियोथैरेपी आज के समय में इंसान की जरूरत बन गई है। हड्डियों व नसों के दर्द का इलाज फिजियोथेरेपी से संभव है।
फिजियोथेरेपी के टिप्स प्रतिदिन फॉलो करने व्यक्ति काफी हद तक स्वस्थ और साधारण जीवन व्यतीत कर सकता है। गर्भवती महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी के लिए फिजियोथेरेपी एक वरदान के रूप में है। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक डॉ. आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ. किंजू मिश्रा, डॉ. दीपन्निता अवस्थी, डॉ. सुरज रावत, डॉ. संदीप कौशिक, डॉ. दिलीप सिंह समेत आदि रहे।
ये भी पढ़ें- वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की तरफ मजबूत कदम: जानिए कानपुर में बजट को लेकर उद्यमियों की क्या है प्रतिक्रिया...
