Fatehpur में ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं की कार: दो लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
     
शुक्रवार की दोपहर इटावा जनपद के रहने वाले कुछ श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे। वापस लौटते वक्त जैसे ही वह खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर लगते ही कार पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आस पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। 
 
लोगों ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते से हटाकर आवागमन को बहाल कराया। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन महिलाओं समेत दो पुरुष घायल हुए हैं। जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतक लोगों के शवों को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
 

संबंधित समाचार